देश के युवाओं (Youth) के लिए सबसे गंभीर मुद्दा इस समय बेरोजगारी (Unemployment) है. रोजगार (Employment) न मिलने से युवा बेहद परेशान हैं. वहीं कोरोना संकट (Corona Crisis) की वजह से रोजगार के अवसरों में बेतहाशा कमी आई है. बावजूद इसके ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद सरकारी नौकरियां (Government jobs) हैं.